The Nai Ummid Foundation is a non-profit organization dedicated to uplifting underprivileged communities by providing essential services, education, healthcare, and skill development programs. Their mission is to empower individuals and families, enabling them to lead self-reliant and dignified lives. Through various initiatives, the foundation aims to create a positive impact on society by addressing social, economic, and environmental challenges.

Our Main Focus Area...

कन्यादान योजना

परिण्डे लगाओ पक्षी बचाओ योजना

दहेज प्रथा मुक्ति समाज

भ्रष्टाचार मुक्त भारत

सशक्त महिला सशक्त समाज

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

नशा मुक्त भारती

वृक्ष लगाओ प्रकृति बचाओ

सशक्तिकरण सेवाएँ

कन्यादान योजना

महिला एवं बाल उत्थान संगठन के द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सामाजिक जनकल्याणकारी कार्यों के साथ साथ स्वाभिमानी नारी मिशन के तहत अंजलि बालिका कन्यादान योजना चलाई जाती है | इस योजना के जरिये सैंकड़ों महिलाये आत्मनिर्भर बनकर परिवार में अन्य भागीदारियों के साथ साथ आर्थिक भागीदारी भी निभा रही है | दूसरी तरफ संगठन के द्वारा इस योजना के तहत कन्याओं के उनके विवाह पर कन्यादान के स्वरुप आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाता है | सैंकड़ो कन्याएँ इस योजना का लाभ उठा चुकी है

परिण्डे लगाओ पक्षी बचाओ योजना

पक्षियों के लिए परिंडे लगाना, उन्हें दाना-पानी देना, और उनकी देखभाल करना एक अच्छा काम है. इससे पक्षियों को पीने का पानी मिलता है और वे सुरक्षित रहते हैं | इसकी शुरूआत आप स्वयं भी कर सकते हैं, बस एक परिंडा लगा कर। इसके लिए आप और आपकी कॉलोनी के अन्य लोग मिलकर इसे रोजमर्रा के कार्य के साथ जोड़ लें। इसके लिए आप एक परिंडा लगाए, जिससे पक्षियों को छाया के साथ-साथ पानी भी मुहैया हो सकेगा। संगठन के द्वारा अब तक 50000 से ज्यादा परिण्डे लगाये जा चुके है|

दहेज प्रथा मुक्ति समाज

दहेज प्रथा मुक्ति समाज, दहेज जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए काम करने वाले संगठनों या अभियानों को संदर्भित करता है। यह समाज में जागरूकता फैलाकर और दहेज प्रथा को रोकने के लिए कदम उठाकर महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करता है | दहेज प्रथा न केवल अवैध है बल्कि अनैतिक भी है। इसलिये दहेज प्रथा की बुराइयों के प्रति समाज की अंतरात्मा को पूरी तरह से जगाने की ज़रूरत है ताकि समाज में दहेज की मांग करने वालों की प्रतिष्ठा कम हो जाए।

भ्रष्टाचार मुक्त भारत

भ्रष्ट यानी बुरा या बिगड़ा हुआ तथा आचार का मतलब है आचरण। अर्थात भ्रष्टाचार का शाब्दिक अर्थ है वह आचरण जो किसी भी प्रकार से अनैतिक और अनुचित हो। किसी को निर्णय लेने का अधिकार मिलता है | भ्रष्टाचार मुक्त भारत निबंध 300 शब्द​​ भ्रष्टाचार मुक्त भारत न केवल नैतिक रूप से सही कदम है, बल्कि विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एक आवश्यक कदम भी है

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाम का अर्थ है ‘लड़की को बचाओ, लड़की को शिक्षित करो’। इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को लैंगिक पूर्वाग्रह के खिलाफ शिक्षित करना और लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं की प्रभावकारिता में सुधार करना है। इसे 100 करोड़ रुपये (US$ 13.5 मिलियन) की शुरुआती फंडिंग के साथ लॉन्च किया गया था। योजना के उद्देश्य · बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना। · बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही/गलत के बारे में अवगत कराना। · इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है।

नशा मुक्त भारती

  • Campaigns for Accountability: Engaging in public campaigns to hold governments and corporations accountable for corruption and promote ethical business practices.
  • Partnerships with NGOs: Working with non-governmental organizations and civil society groups to strengthen grassroots movements against corruption

वृक्ष लगाओ प्रकृति बचाओ

वृक्ष लगाओ प्रकृति बचाओ योजना के तहत संगठन के द्वारा हर वर्ष 21000 से 31000 तक पौधा रोपण और वितरण किया जाता है |  एक देश की सुंदरता एक अच्छे पर्यावरण से ही है जो पेड़ पौधों से हरा भरा हो। हमारी प्रकृति ने हमें वह सब सुख सुविधाएं प्रदान की है जो जीवन जीने के लिए आवश्यक है I हमें वृक्षों से फल, फूल, सब्जियां, जड़ी-बूटी आदि प्राप्त होती है I आज के दौर में देश में अनेकों बीमारियों ने घर कर लिया है जिसका इलाज पेड़ द्वारा प्राप्त जड़ी बूटियों से ही हो सकता है I वृक्ष लगाने के लिए हमारे देश में अनेकों प्रयास अभियान होते रहते हैं I हमारे देश में बहुत अधिक प्रदूषण हो रहा है जिससे हवा में जहरीले गैस मिल जाती है अथवा मनुष्य बीमार हो जाता है I अगर वृक्ष नहीं होंगे तो हम सही मात्रा में ऑक्सीजन गैस प्राप्त नहीं कर पाएंगे। जिससे हमें साँस आदि की बीमारी हो जाएगी।

The Nai Ummid Foundationis a non-profit organization dedicated to uplifting underprivileged communities by providing essential services, education, healthcare, and skill development programs. 

Copyright © 2025– Nai Ummid Foundation All Rights Reserved | Designed & Developed By :- W1W Team.